बीजापुर - प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बीजापुर जिले में आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से बड़ा राहत पैकेज मिला है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजित विशेष कार्यक्रम में इन हितग्राही परिवारों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किया और योजना की पहली किस्त की राशि जारी की।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "सरकार का लक्ष्य है कि हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटे हर व्यक्ति को गरिमामयी जीवन दिया जाए।"
1392 परिवारों का हुआ सर्वे, 600 को मिल चुकी है स्वीकृति
कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा ने मौके पर मौजूद हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री श्री साय ने ग्राम पंचायत जांगला की श्रीमती सरिता लेखाम और ग्राम पंचायत पामगल के श्री संदीप कोड़े से वर्चुअल संवाद कर उनकी प्रतिक्रिया भी जानी।
सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
यह योजना न केवल इन परिवारों को आर्थिक संबल देगी, बल्कि उन्हें पुनर्वास और सामाजिक पुनःस्थापना की दिशा में एक नई शुरुआत का अवसर भी प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि "सरकार का संकल्प है कि बस्तर अंचल को नक्सलवाद से मुक्त कर विकास की मुख्यधारा में पूरी तरह से जोड़ा जाए।"
इस वर्चुअल कार्यक्रम में बीजापुर से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा, कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत रमेश नंदनवार, अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष से ऑनलाइन रूप से शामिल हुए।
