बीजापुर - थाना तोयनार क्षेत्र के अंतर्गत तोयनार-मोरमेड़ सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात 19वीं बटालियन CAF “C” कंपनी के आरक्षक मनोज पुजारी माओवादियों द्वारा बिछाए गए IED ब्लास्ट में वीरगति को प्राप्त हो गए। इस दुखद घटना ने जिले समेत समूचे सुरक्षा बल को गहरे शोक में डाल दिया है।
शहीद जवान के पार्थिव शरीर को रक्षित केन्द्र बीजापुर स्थित शहीद वाटिका लाया गया, जहाँ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर सुरक्षा बलों सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भूतपूर्व वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री घासीराम नाग, उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप, उप महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स बीजापुर सेक्टर श्री देवेन्द्र सिंह नेगी, कलेक्टर बीजापुर श्री संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, अति पुलिस अधीक्षक श्री मयंक गुर्जर, श्री चन्द्रकांत गवर्ना, श्री युलैण्डन यार्क, उप पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम कामड़े, डीआरजी के उप पुलिस अधीक्षक श्री विनीत साहू उपस्थित रहे।
सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौके पर शहीद मनोज पुजारी के परिजन भी उपस्थित रहे, जिनकी आंखों में बेटे के बलिदान पर गर्व के साथ-साथ गहरा दुख भी झलक रहा था।
