केरपे और तोड़समपारा के बीच में मुठभेड़, एक माओवादी ढेर, हथियार व विस्फोटक बरामद

0


सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी


फाइल फोटो 


बीजापुर - जिले के थाना बेदरे क्षेत्र में आज शाम सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई, जिसमें एक माओवादी मारा गया है। घटना थाना बेदरे एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 7वीं बटालियन की ई कंपनी के संयुक्त माओवादी विरोधी अभियान के दौरान घटित हुई।


जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन और माओवादी विरोधी अभियान के तहत नुगुर कैंप से केरपे क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान शाम लगभग 5:30 बजे केरपे और तोड़समपारा के बीच पहले से घात लगाए बैठे माओवादियों ने पुलिस पार्टी पर अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।


सुरक्षाबलों ने तत्परता से मोर्चा संभालते हुए सुरक्षित आड़ लेकर जवाबी फायरिंग की। कुछ देर चली इस मुठभेड़ के बाद माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद इलाके की सघन सर्चिंग की गई, जिसमें एक माओवादी का शव बरामद किया गया।


घटनास्थल से 315 बोर की राइफल, टीफिन बम, पोच, पटाखे सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। इसके अलावा घटनास्थल पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान भी मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि अन्य माओवादी भी इस मुठभेड़ में मारे गए या गंभीर रूप से घायल हुए हैं।


मारे गए माओवादी की पहचान की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है और सुरक्षा बलों की सतर्कता बढ़ा दी गई है। यह घटना एक बार फिर इस बात को रेखांकित करती है कि माओवादी अब भी जंगलों में सक्रिय हैं, लेकिन सुरक्षाबल लगातार उनके खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें पीछे धकेलने में जुटे हुए हैं।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates