आरक्षक मनमोहन मरकाम 11 जनवरी से लापता, बीजापुर पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील

0



बीजापुर - जिलें के थाना तारलागुड़ा अंतर्गत पदस्थ छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आरक्षक मनमोहन मरकाम बीते तीन माह से लापता हैं। 13वीं वाहिनी 'ए' कंपनी, तारूड में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 211 श्री मनमोहन मरकाम दिनांक 11 जनवरी से गायब हैं। इस मामले में प्रधान आरक्षक विमल किंडो द्वारा थाना तारलागुड़ा में गुम इंसान रिपोर्ट क्रमांक 01/2025 दर्ज कराई गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 जनवरी को दोपहर लगभग 12:35 बजे कैंप परिसर में नियमित चेकिंग के दौरान आरक्षक मनमोहन मरकाम की अनुपस्थिति दर्ज की गई। इसके बाद से ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार उनकी तलाश की जा रही है। आसपास के इलाकों में सघन खोजबीन, ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों से पूछताछ के बावजूद अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।


लापता होने के पांच दिन बाद, दिनांक 16 जनवरी को जिला स्तर पर उनका इस्तहार जारी कर दिया गया था। इसके तहत जिले के विभिन्न थानों, सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख बाजारों में आरक्षक मनमोहन मरकाम की तस्वीरें एवं जानकारी चस्पा की गई हैं, ताकि जनता के सहयोग से उनकी तलाश में कोई मदद मिल सके।


गुम इंसान का विवरण


नाम - मनमोहन मरकाम,

रंग - सांवला,

ऊंचाई - 5 फीट 6 इंच,

बाल - काले,

चेहरा - गोल,

शारीरिक बनावट - दुबला-पतला,

भाषा - हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी,

पहनावा - पेंट और शर्ट।


बीजापुर पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को आरक्षक मनमोहन मरकाम के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त होती है, तो तुरंत नीचे दिए गए संपर्क नंबरों पर सूचना दें। प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।


संपर्क सूत्र


पुलिस नियंत्रण कक्ष - 62615-60040

थाना प्रभारी, तारलागुड़ा - 94791-94419


पुलिस प्रशासन का कहना है कि आरक्षक के अचानक लापता हो जाने से न केवल विभाग बल्कि उनके परिजन भी अत्यंत चिंतित हैं। इसी कारण जनता से अनुरोध किया गया है कि किसी भी प्रकार की सूचना देने में सहयोग करें, ताकि आरक्षक मनमोहन मरकाम को सुरक्षित ढूंढा जा सके।


बताया जा रहा है कि आरक्षक मनमोहन मरकाम का अब तक कोई भी ठोस सुराग नहीं मिल पाने के कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस लगातार प्रयासरत है। वहीं, परिजनों की चिंता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates