बीजापुर - कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र में 24 अप्रैल 2025 को हुई मुठभेड़ में मारे गए तीन महिला नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। प्रथम दृष्टया शिनाख्त के अनुसार, तीनों नक्सली PLGA बटालियन नंबर-01 की सक्रिय सदस्य थीं। जिन नक्सलियों की पहचान हुई है, उनमें हुंगी, सिन्टु और शांति शामिल हैं। खास बात यह है कि तीनों नक्सलियों पर राज्य सरकार द्वारा 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
सुरक्षा बलों को कर्रेगुट्टा इलाके में नक्सलियों की बड़ी मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद 22 अप्रैल से नक्सल ऑपरेशन अब भी जारी है। 24 अप्रैल को नक्सलियों ने घेराबंदी देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सली दस्तावेज बरामद किए हैं। अधिकारियों के अनुसार यह बटालियन संगठन की सशस्त्र गतिविधियों में अहम भूमिका निभा रही थी।
कानूनी प्रक्रिया जारी, शव परिजनों को सौंपे जाएंगे
प्रशासन ने बताया कि आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूरी करने के बाद तीनों नक्सलियों के शवों को ससम्मान मरच्युरी में रखा गया है और परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।
मुठभेड़ के बाद कर्रेगुट्टा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों ने चौकसी और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। अधिकारी किसी भी संभावित नक्सली गतिविधि को लेकर सतर्क हैं।
नक्सल ऑपरेशन को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया जा रहा है लेकिन सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
