बीजापुर में 28.50 लाख के इनामी सहित 24 माओवादियों का आत्मसमर्पण

0

 


बीजापुर - जिले में पूर्वी बस्तर डिवीजन की परतापुर एरिया कमेटी और पश्चिम बस्तर डिवीजन की भैरमगढ़ एरिया कमेटी से जुड़े कुल 24 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इनमें 14 इनामी माओवादी भी शामिल हैं, जिन पर कुल 28.50 लाख रुपये का इनाम घोषित था।


आत्मसमर्पण करने वालों में ACM, AOB डिवीजन के PLGA सदस्य, PPCM के सदस्य, KAMS अध्यक्ष, पार्टी सदस्य, सेक्शन डिप्टी कमांडर, CNM सदस्य और जनताना सरकार के पदाधिकारी शामिल हैं। यह आत्मसमर्पण छत्तीसगढ़ शासन की प्रभावी पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति और नियद नेल्ला नार योजना के कारण संभव हो पाया है।


सुरक्षा बलों द्वारा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार स्थापित किए जा रहे सुरक्षा कैम्प और सकारात्मक संवाद ने भी माओवादियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया। 


प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान


छत्तीसगढ़ शासन की नीति के तहत सभी आत्मसमर्पित माओवादियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 50,000 रुपये का चेक प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त,  पुनर्वास, रोजगार, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े लाभ भी दिए जाएंगे।


जनवरी 2025 से अब तक 213 माओवादी गिरफ्तार, 203 माओवादियों ने आत्मसमर्पण, 90 माओवादी मुठभेड़ों में मारे गए हैं।


"सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और समाज की मुख्यधारा में लौटकर सुरक्षित जीवन जिएं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि भटके हुए युवक हथियार छोड़कर शांति और विकास का मार्ग अपनाएं।" - डाॅ. जितेन्द्र कुमार यादव (पुलिस अधीक्षक)


इस सामूहिक आत्मसमर्पण कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक केरिपु बीजापुर श्री देवेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।



 

Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates