बलरामपुर - भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई ने अनुशासनहीनता के गंभीर आरोपों के चलते बलरामपुर जिले के नेता श्री सिद्धनाथ पैकरा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई, जिसमें श्री पैकरा को छह वर्षों के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।
बलरामपुर रामानुजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध श्री सिद्धनाथ पैकरा ने बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। इसे पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए, अनुशासन समिति की सिफारिश पर यह कड़ा निर्णय लिया गया।
पार्टी ने किया तत्काल निष्कासन
प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी जगदीश राम रोहरा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। पार्टी के अनुशासन की रक्षा के लिए यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
इस निर्णय से साफ है कि भाजपा नेतृत्व अनुशासनहीनता को लेकर सख्त रुख अपना रही है। पार्टी की प्रदेश इकाई ने स्पष्ट कर दिया है कि संगठन में अनुशासन सर्वोपरि है और कोई भी नेता पार्टी लाइन से हटकर कार्य करता है या अनुशासनहीनता करता है तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
