नौकरी के नाम पर 9 लाख की ठगी करने वाला आरोपी महासमुंद जिले से पकड़ा गया

0

 


सुकमा - नौकरी लगाने के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को सुकमा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार था और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर महासमुंद जिले के पिथौरा से आरोपी को हिरासत में लिया।


कैसे हुआ था ठगी का मामला?


प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मडकम सोना पिता स्वर्गीय देवा (उम्र 24 वर्ष, निवासी चिचोरगुड़ा, थाना केरलापाल) ने 24 अप्रैल 2022 को सुकमा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि वर्ष 2020-2021 के दौरान आरोपी अरुण कुमार ढीढ़ी (निवासी महासमुंद) एवं कृत लाल धीवर (निवासी महासमुंद) ने मंत्रालय में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे कुल 9 लाख रुपये (कैश और चेक के माध्यम से) ले लिए थे।


रुपये लेने के बावजूद आरोपी न तो नौकरी लगवा सका और न ही रकम वापस की। जब पीड़ित को ठगे जाने का एहसास हुआ, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 22/2022 के तहत धारा 420, 34 भा.दं.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।


लंबे समय से फरार था आरोपी, पुलिस की कड़ी निगरानी में हुआ गिरफ्तार


घटना के बाद से ही आरोपी फरार था, जिसके चलते पुलिस अधीक्षक श्री किरण चव्हाण (IPS) ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इस निर्देश के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा विशेष टीम गठित कर प्रकरण की लगातार मॉनिटरिंग की गई।


एसडीओपी सुकमा श्री परमेश्वर तिलकवार के नेतृत्व में निरीक्षक शिवानंद तिवारी एवं थाना सुकमा की टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कृत लाल धीवर (पिता कृष्ण कुमार धीवर, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम सिवनी, तहसील आरंग, जिला रायपुर) महासमुंद जिले के पिथौरा में छिपा हुआ है।


सूचना पर कार्रवाई करते हुए 23 मार्च 2025 को पुलिस टीम ने महासमुंद जिले के पिथौरा से आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


इस सफलता में थाना सुकमा के निरीक्षक शिवानंद तिवारी, उपनिरीक्षक जगतपाल सिंह, प्रधान आरक्षक विजय ध्रुव एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates