तीन बड़ी पुलिस-नक्सली मुठभेड़ों के वस्तुस्थिति की दंडाधिकारी जांच, प्रत्यक्षदर्शियों को साक्ष्य देने की सूचना जारी

0

 

तीनों मुठभेड़ो के मिले शव व बरामद सामग्री 


बीजापुर - विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए नक्सली मुठभेड़ों के घटनास्थलों पर प्राप्त वस्तुओं और परिस्थितियों की समीक्षा के लिए सभी संबंधित व्यक्तियों को न्यायालय में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत करने का आमंत्रण दिया गया है। इन घटनाओं में पुलिस व सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ स्थल पर की गई सर्चिंग में नक्सलियों के शवों के साथ-साथ उनके हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। न्यायिक जांच के अंतर्गत सभी इच्छुक व्यक्ति न्यायालय में उपस्थित होकर अपने बयान दर्ज करा सकते हैं।


पहली घटना



8 नवंबर 2024 को रेखापल्ली-कोमटपल्ली के जंगल में हुई मुठभेड़ में तीन अज्ञात नक्सलियों के शव मिले। सर्च के दौरान पिस्टल, 12 बोर बंदूक, स्नाइपर रायफल, माओवादी वर्दी, पिट्ठू, रेडियो सेट, वायरलेस सेट और अन्य सामग्री बरामद हुई। इस घटना के संदर्भ में जानकारी रखने वाले व्यक्तियों को 5 अप्रैल 2025 तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी, उसूर में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।



दूसरी घटना



13 दिसंबर 2024 को थाना बासागुडा क्षेत्र के ग्राम गुट्टम और नेण्ड्रा के बीच जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान दो अज्ञात पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इनके पास से 12 बोर बंदूक, टिफिन बम, विस्फोटक सामग्री, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी और नक्सल साहित्य जैसी आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं। इस मामले में कोई भी जानकारी रखने वाले व्यक्तियों को 3 अप्रैल 2025 तक न्यायालय अनुविभागीय दंडाधिकारी उसूर में प्रस्तुत होने का निर्देश दिया गया है।


तीसरी घटना



16 जनवरी 2025 को ग्राम तुमरेल के जंगल पहाड़ और तमिलभट्टी के मध्य हुई मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के शव मिले। घटनास्थल से 303 रायफल, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लॉन्चर, टिफिन बम, विस्फोटक सामग्री, बैटरियां, वायर, नक्सली साहित्य और अन्य उपकरण बरामद किए गए। इस मामले में भी जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति को 5 अप्रैल 2025 तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी, उसूर में उपस्थित होकर अपने बयान दर्ज कराने का मौका दिया गया है।


इन तीनों घटनाओं में पुलिस व सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए न केवल उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया, बल्कि उनके पास मौजूद अवैध सामग्री को भी जब्त किया। दंडाधिकारी ने उक्त घटनाओं के संबंध में जानकारी रखने वाले नागरिकों से अपील की है कि वे न्यायालय में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत करें, जिससे जांच में सहयोग हो सके।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates