रेणुका, विमला, चंद्रकला और ज्योति की चमक ने किया पूरे बस्तर को गौरवान्वित
बीजापुर - बस्तर की बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर की महिला सॉफ्टबॉल टीम ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबॉल वुमन चैंपियनशिप में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया है। 30 अप्रैल से 3 मई तक चली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर की 96 विश्वविद्यालय टीमों ने भाग लिया था।
इस अद्भुत उपलब्धि के लिए आज बीजापुर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने टीम की सदस्याओं को personally पदक पहनाकर सम्मानित किया। उनके साथ डिप्टी कलेक्टर एवं अकादमी प्रभारी श्री नारायण प्रसाद गवेल तथा अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं श्रम निरीक्षक सोपान कर्णेवार भी मंच पर मौजूद रहे।
खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
बस्तर विश्वविद्यालय की टीम में शामिल रेणुका तेलम, विमला तेलम, चंद्रकला तेलम और ज्योति हेमला का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। रेणुका और विमला पूर्व में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। ज्योति हेमला ने नेशनल गेम्स में भाग लेकर छत्तीसगढ़ टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था। चंद्रकला तेलम इस सत्र में एक बार फिर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
कलेक्टर मिश्रा ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि केवल विश्वविद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे बस्तर की बेटियों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा, "इन बेटियों ने बस्तर का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है और ये आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल बनेंगी।"
यह उपलब्धि बस्तर की बेटियों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम है। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आई ये खिलाड़ी सीमित संसाधनों में भी ऊंची उड़ान भरते हुए आज हजारों छात्राओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।
