कर्रेगुटटा मुठभेड़ में महिला माओवादी ढेर, सैकड़ों बंकर तबाह

0

फाइल फोटो 

बीजापुर - दक्षिण-पश्चिम सीमावर्ती जंगलों के कर्रेगुटटा की पहाड़ी में चल रहे नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। 5 मई को DRG, STF, CoBRA और CRPF की संयुक्त कार्रवाई में एक वर्दीधारी महिला माओवादी को मार गिराया गया, जिसके पास से 303 रायफल बरामद हुई है। यह मुठभेड़ उस निर्णायक ऑपरेशन का हिस्सा थी, जो पिछले 15 दिनों से बीजापुर की सीमाओं में जारी है।

अब तक इस अभियान में कुल 4 माओवादी ढेर किए जा चुके हैं, जिनमें से तीन शव 24 अप्रैल को और चौथा शव 5 मई को बरामद हुआ है।

माओवादियों के खिलाफ निर्णायक बढ़त




सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि दक्षिण-पश्चिम सीमा क्षेत्र के कर्रेगुटटा पहाड़ी में भारी संख्या में माओवादी जमा हैं। इसके बाद शुरू किए गए नक्सल ऑपरेशन में अब तक सैकड़ों नक्सली बंकर और अस्थायी ठिकाने ध्वस्त किए जा चुके हैं।

नक्सल ऑपरेशन के बरामदगी में‌ हजारों किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, हथियारों की बरामदगी में 303 रायफल, देशी हथियार और विस्फोटक उपकरण, डेटोनेटर, प्रेशर आईईडी, वायरिंग डिवाइस, राशन, दवाइयाँ, दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं।

घायल जवान खतरे से बाहर



अभियान के दौरान कुछ स्थानों पर माओवादियों ने IED ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। DRG, STF और CoBRA के कुछ जवान घायल हुए, लेकिन सभी जवान खतरे से बाहर हैं और उन्हें उच्च स्तरीय इलाज मिल रहा है।

मुठभेड़ स्थल और आसपास के क्षेत्रों से मिले सबूतों के आधार पर कई बड़े माओवादी कमांडर या तो मारे गए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते शवों की पूरी बरामदगी अभी संभव नहीं हो पा रहा है।

2025 में अब तक 129 माओवादी ढेर

छत्तीसगढ़ सरकार की स्पष्ट नीति और पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में वर्ष 2025 के शुरुआती चार महीनों में ही कुल 129 हार्डकोर माओवादी मारे जा चुके हैं। यह आँकड़ा बस्तर अंचल में चल रही रणनीतिक कार्रवाई की सफलता का प्रमाण है।

DRG, STF, CoBRA, CRPF, BSF, ITBP, CAF और बस्तर फाइटर्स जैसे सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाइयाँ अब सिर्फ जवाबी हमले नहीं, बल्कि स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम बन चुकी हैं।

बस्तर की धरती को नक्सलवाद से मुक्त कर शांति, सुरक्षा और विकास की ओर ले जाने का यह नक्सल ऑपरेशन अब निर्णायक मोड़ पर है।





Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates