प्रशासन की सख्ती का असर – नियमों के पालन को लेकर वाहन चालकों को दी गई चेतावनी और समझाइश
बीजापुर - सड़क सुरक्षा को लेकर बीजापुर जिला प्रशासन अब पूरी तरह एक्शन मोड में है। जिले में लगातार बढ़ते सड़क हादसों और यातायात नियमों की अनदेखी को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री संबित पात्रा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस सघन जांच अभियान में कुल 37 प्रकरण दर्ज करते हुए 35,500 रुपये समन शुल्क वसूला गया।
गंभीर लापरवाहियां आईं सामने
इस अभियान के दौरान ट्रेलर, बस, पिकअप, ट्रैक्टर और कारों की जांच की गई। जांच में कई वाहन चालक न केवल बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाते पाए गए, बल्कि कई मामलों में वाहन बिना वैध फिटनेस प्रमाणपत्र, बिना नंबर प्लेट, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, और कुछ मामलों में नशा करके वाहन चलाते भी मिले।
जांच के दौरान मौके पर ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का महत्व समझाया गया और स्पष्ट हिदायत दी गई कि नशा कर वाहन न चलाएं, वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज हमेशा साथ रखें, दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चारपहिया में सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, यातायात संकेतों और गति सीमा का पालन करें।
आगे भी जारी रहेगा सख्ती का यह सिलसिला
प्रशासन ने साफ किया है कि यह अभियान केवल एक दिन की कार्रवाई तक सीमित नहीं रहेगा। आगामी दिनों में जिले के विभिन्न हिस्सों में इसी तरह की औचक जांच अभियान चलाए जाएंगे। नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और बार-बार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
प्रशासन की अपील – नियम पालन करें, दुर्घटनाएं रोकें
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करें। सड़क पर एक छोटी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है। शासन की मंशा लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की है, न कि केवल चालान वसूलने की।
यह पूरा अभियान अति. पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रकांत गवर्ना एवं यातायात नोडल डीएसपी श्री विनीत कुमार साहू की सीधी निगरानी में संचालित हुआ। जिला परिवहन अधिकारी श्री किशन लाल मोहर के नेतृत्व में यातायात पुलिस स्टाफ ने नियम उल्लंघन करने वाले चालकों पर मौके पर ही कार्रवाई करते हुए उन्हें समन शुल्क अदा करने बाध्य किया।
