सरकार ने किया खंडन - न ‘संकल्प’ ऑपरेशन चला, न 22 नक्सली मारे गए, विजय शर्मा ने बताया आंकड़ा फर्जी

0



बीजापुर - छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया में चल रही "ऑपरेशन संकल्प" की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ पुलिस या किसी संयुक्त सुरक्षा बल द्वारा "संकल्प" नाम से कोई भी नक्सल विरोधी अभियान नहीं चलाया जा रहा है।


गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कुछ समाचार माध्यमों द्वारा यह जानकारी दी जा रही है कि बीजापुर और तेलंगाना बॉर्डर पर 'संकल्प' नाम का अभियान चलाया गया, जो अब पूर्ण हो चुका है और उसमें 22 नक्सलियों को मारा गया है। उन्होंने इस खबर को पूरी तरह भ्रामक और तथ्यहीन बताया।


विजय शर्मा ने कहा - "मैं इस बात का पूर्णतः खंडन करता हूं कि कोई 'संकल्प' नामक अभियान राज्य में चलाया जा रहा है। न ही इस नाम से कोई संयुक्त सुरक्षा बलों का अभियान संचालित हुआ है। इसलिए इस अभियान से जुड़ी अन्य जानकारी भी भ्रामक और गलत है।"


उन्होंने 22 नक्सलियों के मारे जाने के आंकड़े को भी "अनुचित और अप्रमाणित" करार दिया और कहा कि यह आंकड़ा सही नहीं है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वास्तविकता इससे भिन्न हो सकती है, लेकिन वह जानकारी अधिकारिक रूप से ऑपरेशन की पूर्णता के बाद ही साझा की जाएगी।


गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि - "नक्सली उन्मूलन के लिए राज्य में अलग-अलग स्तर पर कई अभियान एक साथ चलाए जा रहे हैं, जिनमें एसटीएफ, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की टीमें शामिल हैं। जब भी किसी ऑपरेशन की समाप्ति होती है, तब उसकी अधिकृत जानकारी साझा की जाती है।"


गृह मंत्री विजय शर्मा के इस बयान और सरकार की ओर से यह भी साफ किया गया है कि सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं और जब भी कोई महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी, उसकी अधिकारिक जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates