छत्तीसगढ (बीजापुर) - कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जिले में संचालित विकास कार्यों और शासन की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को एलडब्ल्यूई सर्वे को प्राथमिकता के साथ त्रुटिरहित रूप से पूर्ण करने और ऑनलाइन पोर्टल पर डेटा एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सर्वेक्षण में पात्र, अपात्र और लाभान्वित लोगों की स्पष्ट जानकारी दर्ज करने को कहा गया। साथ ही, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और वोटर आईडी की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा
कलेक्टर ने नेल्लानार और अन्य चिन्हित गांवों जैसे कावडगांव, मुतवेंडी, डुमरीपालनार, पालनार, सावनार और पेद्दागेल्लूर में जारी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विद्युतीकरण, स्कूल, आंगनबाड़ी, राशन दुकान, पीएम आवास, व्यक्तिगत शौचालय, सोलर हाई मास्ट और मोबाइल टॉवर जैसी बुनियादी सुविधाओं के निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जहां कार्य स्वीकृत होना शेष है, वहां शीघ्र स्वीकृति प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया।
जनसुविधा शिविरों का आयोजन
कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन की पहुंच अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके लिए ब्लॉक मुख्यालय के सुदूर क्षेत्रों में जनचौपाल और जनसुविधा शिविर आयोजित किए जाएं। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, सहायक उपकरण, आधार कार्ड, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। शिविर में मौके पर ही औपचारिकताएं पूरी कर, योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुँचाने की व्यवस्था की जाएगी।
पोषण और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान
पोषण पुनर्वास केंद्रों में गंभीर कुपोषित बच्चों का अनिवार्य रूप से पंजीकरण करने और पालकों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने 21 जनवरी से 21 फरवरी 2025 तक शिशु संरक्षण माह के तहत 0-5 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी आवासीय विद्यालयों में मलेरिया और टीबी जांच अभियान चलाने के लिए भी निर्देशित किया।
मुआवजा प्रकरणों का शीघ्र निराकरण
आरबीसी 6-4 के तहत लंबित मुआवजा प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निराकरण कर, पीड़ित परिवारों को राहत राशि प्रदान करने के आदेश संबंधित तहसीलदारों को दिए गए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, एसडीएम श्री जागेश्वर कौशल, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
