मकर संक्रांति पर गुन्लापेठा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, 32 टीमें लेंगी कमल गार्डन हिस्सा

0

 

बीजापुर - मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर कमल गार्डन क्रिकेट क्लब गुन्लापेठा द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। दस दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला 25 जनवरी 2025 को खेला जाएगा।



प्रतियोगिता का उद्घाटन नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष श्री राकेश केतारप द्वारा किया गया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और आयोजन समिति को इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।


इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 30,001 का प्रथम पुरस्कार प्रायोजक श्रीमती कविता कोरम (स्व. श्री कोरम अबैया की स्मृति) और उपविजेता टीम को 15,001 का द्वितीय पुरस्कार प्रायोजक गिरिजाशंकर तामडी (स्व. श्री जीयल लक्ष्मीस्वामी की स्मृति) में दिया जाएगा।


गुन्लापेठा के तालाब के किनारे स्थित कमल गार्डन का मैदान इस टूर्नामेंट का मुख्य स्थल है। मैदान के चारों ओर तालाब में खिले हुए कमल इस आयोजन को और भी विशेष बना रहे हैं।


आयोजन समिति के अध्यक्ष नीलम गणपत और उनकी टीम ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों और स्थानीय दर्शकों की भारी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया।


इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राकेश केतारप रहे, जबकि अध्यक्षता श्री मल्लैया तामडी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर सेवानिवृत्त शिक्षक श्री रामचंद्रम तामडी, श्रीराममूर्ति, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री वेन्कटेश्वर यालम, भाजपा नेत्री श्रीमती सरिता कुडेम, श्रीमती कविता कोरम, कु. रितु यालम और रिया यालम उपस्थित रहे।

Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates