बीजापुर - सरपंच पर ग्राम पंचायत की योजनाओं में घोर लापरवाही, मनमानी और गांव के विकास को ठप कर देने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायत पत्र सौंपा है। मामला है भोपालपटनम ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत एड़ापल्ली का है जहां सरपंच की कार्यशैली से नाराज ग्रामीण खुलकर सामने आ गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच के कामकाज ने पूरे गांव को परेशान कर दिया है।
आंगनबाड़ी भवन का पैसा हजम, काम गायब
ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2020-21 में स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन का निर्माण आज तक पूरा नहीं किया गया। इसके बावजूद निर्माणाधीन भवन की पूरी राशि का आहरण कर लिया गया। मजदूरों को अब तक एक भी दिन का भुगतान नहीं किया गया, मजदूरी भुगतान से लेकर निर्माण सामग्री तक सब कुछ कागजों में पूरा दिखाया गया है, जबकि जमीनी हकीकत शून्य है।
एड़ापल्ली पुलिया निर्माण का पैसा निकला, पुलिया गायब
ग्राम एड़ापल्ली के लिए स्वीकृत पुलिया निर्माण कार्य भी आज तक शुरू नहीं हुआ, जबकि पूरी राशि पहले ही निकाल ली गई है। इस कारण ग्रामीणों को आवाजाही में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच कागज पर काम खत्म करती है, जमीन पर कुछ नहीं दिखता।
दो बार चुनाव जीतीं, लेकिन पंचायत में उपस्थिति शून्य
ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच सुकना कावरे ने दो बार चुनाव जीतने के बावजूद आज तक न तो पंचायत में नियमित उपस्थिति दी और न ही पंचायत की एक भी बैठक आयोजित किया, उनका स्थाई निवास भोपालपटनम (सण्ड्रापारा) में होने के कारण गांव और ग्रामीणों से संपर्क लगभग ना के बराबर है। एड़ापल्ली के ग्रामीण का आरोप है सरपंच बनीं, लेकिन गांव को भूल गई।
मुझे वोट नहीं दिया तो काम भी नहीं करूंगी- ग्रामीणों का गंभीर आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच काम कराने से साफ इंकार करती हैं और संपर्क करने पर कहती हैं आप लोगों ने मुझे वोट नहीं दिया, इसलिए मैं आपका कोई काम नहीं करूंगी। इस तरह के जवाबों से ग्रामीणों में भारी निराशा और नाराजगी है।
नेल्लानार योजना में दस्तावेज अटके, सरपंच बार-बार बुलाने पर भी नहीं आतीं
सरपंच द्वारा सहयोग न करने के कारण नियत नेल्लानार योजना के तहत आवश्यक दस्तावेजों के निर्माण में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों ने कई बार सरपंच को पंचायत में बुलाया, लेकिन सरपंच आज तक किसी बैठक या प्रक्रिया में शामिल नहीं हुईं।
BPL राशन ढुलाई का भुगतान अटका, ट्रैक्टर मालिक परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि बीपीएल कार्डधारियों को राशन पहुंचाने वाले ट्रैक्टर मालिकों का भुगतान भी महीने भर से रोका गया है। ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच की लापरवाही का खामियाजा पूरा गांव भुगत रहा है।
ग्रामीणों ने एसडीएम भोपालपटनम से मांग की है कि सरपंच पर लगे सभी आरोपों की तत्काल और निष्पक्ष जांच करवाई जाए। योजनाओं की राशि निकालकर काम न करना, ग्रामीणों से दूरी बनाए रखना और लगातार लापरवाही बरतना गांव के विकास को पूरी तरह प्रभावित कर रहा है। सरपंच के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि पंचायत के कार्यों में पारदर्शिता बहाल हो सके और ग्रामीणों को उनका हक मिल सके।



