बसों व दोपहिया चालकों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई, 23 वाहनों के काटे चालान

0

बीजापुर - वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर यातायात पुलिस ने बुधवार को सघन चालानी अभियान चलाते हुए नियमों की अनदेखी करने वाले बस चालकों और अन्य वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई किया गया। 11 दिसंबर को किए गए अभियान में कुल 23 वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत चालान काटते हुए 14,100 रुपये समन शुल्क वसूला गया।

यातायात पुलिस के अनुसार, सवारी बसों द्वारा लगातार नियमों को दरकिनार कर मनमानी ढंग से यात्रियों को चढ़ाने-उतारने की शिकायतें मिल रही थीं। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित पुराना बस स्टैंड, हॉस्पिटल चौक, जैतालूर चौक और कलेक्टरेट चौक में बसों के स्टॉपेज निर्धारण के बावजूद किसी भी अन्य स्थान पर यात्रियों को बसों में बैठाने-उतारने वाले बस चालकों को दोबारा ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।

अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई। हेलमेट न पहनने, तेज रफ्तार व आवश्यक दस्तावेजों की कमी पाए जाने पर मौके पर ही चालान बनाए गए। इसके अलावा करीब दो दर्जन वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की समझाइश देकर चेतावनी के साथ छोड़ दिया गया।

यातायात प्रभारी ने बताया कि नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा अगर वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करेंगे तभी सड़क हादसों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा।


Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates