बीजापुर - पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बसंत राव ताटी ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भोपालपटनम नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 15 में स्थित शिव मंदिर समिति की भूमि पर बने सामुदायिक भवन को एक उद्योगपति को लीज़ पर देना जनहित के खिलाफ है।
ताटी ने कहा कि इस भवन का निर्माण सामाजिक और धार्मिक आयोजनों को ध्यान में रखते हुए किया गया था, लेकिन अब इसकी मंशा के विपरीत कोरंडम खदान से जुड़े एक उद्योगपति को पाँच वर्षों के लिए लीज़ पर देना अनुचित और पक्षपातपूर्ण निर्णय है।
उन्होंने बताया कि खसरा नंबर 249/2 की भूमि शिव मंदिर समिति के स्वामित्व में है और यह भवन मंदिर के पास स्थित होने से वर्षों से धार्मिक कार्यक्रमों और सामाजिक गतिविधियों के लिए उपयोग में लाया जा रहा है।
ताटी ने जिला प्रशासन के इस कदम पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल मंदिर समिति के अधिकारों का उल्लंघन है बल्कि स्थानीय जनभावनाओं के भी खिलाफ है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल आबंटन आदेश निरस्त करने की मांग की ताकि भवन को पूर्ववत सार्वजनिक उपयोग के लिए सुरक्षित रखा जा सके।

