पत्रकार सुरक्षा फिर सवालों के घेरे में, AAP नेता पर फोन पर धमकी देने का आरोप और FIR दर्ज करने की मांग

0




बीजापुर - जिले में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय पत्रकार भरत दुर्गम ने आम आदमी पार्टी (AAP) के जिलाध्यक्ष सतीश मंडावी पर फोन पर गाली-गलौज और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। यह घटना राज्योत्सव कार्यक्रम की कवरेज के बाद की बताई जा रही है, जिसके बाद पूरे पत्रकार जगत में रोष फैल गया है।

पत्रकार भरत दुर्गम का आरोप है कि 4 नवंबर 2025 को सतीश मंडावी ने उनके मोबाइल पर कई बार कॉल कर अश्लील भाषा का प्रयोग किया और धमकी दी। उन्होंने बताया कि मंडावी ने फोन पर उनके और उनके परिवार के खिलाफ अपशब्द कहे और धमकी भरे लहजे में बुलाने की कोशिश की, जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा है।

इस घटना के बाद बीजापुर के स्थानीय पत्रकारों ने कोतवाली थाने में पहुंचकर लिखित शिकायत दी और आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। पत्रकारों ने थाना प्रभारी को आवेदन सौंपते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं पर यदि तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो क्षेत्र में पत्रकारों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी।

भरत दुर्गम ने कहा कि अगर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, तो यह आने वाले समय में पत्रकारों के लिए खतरनाक मिसाल साबित होगी। मेरे पास कॉल रिकॉर्ड और साक्ष्य मौजूद हैं जिन्हें जांच में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी प्रशासन से की है।

गौरतलब है कि बीजापुर में इससे पहले भी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित करने के बाद हत्या कर दी गई थी। अब एक बार फिर से पत्रकार को धमकी मिलने से मीडिया जगत में आक्रोश है।

पुलिस ने शिकायत पत्र पर मुहर लगाते हुए आवेदन प्राप्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू करने की बात कही है।


Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates