बीजापुर - भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुदमा में 50 सीटर प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। भवन का निर्माण पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं के चेहरों पर उत्साह झलकता दिखा।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने छात्राओं से उनकी पढ़ाई-लिखाई, भोजन व्यवस्था और छात्रावास सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही उन्हें शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल करने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
नवीन छात्रावास भवन के प्रारंभ से गुदमा और आसपास के गांवों की छात्राओं को सुरक्षित व सुविधाजनक आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे उनके शैक्षणिक विकास और शिक्षा में निरंतरता को नई दिशा मिलेगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रीति आरकी, श्री मैथ्यूज कुजूर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री दशरी कोरसा, उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र लेकाम, श्री घासी राम नाग, ग्राम पंचायत गुदमा की सरपंच श्रीमती नीता शाह, तथा सहायक आयुक्त (आदिवासी विकास विभाग) श्री देवेन्द्र सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


