बीजापुर - नियद नेल्लानार योजनाओं के अंतर्गत कांदलापर्ती - 01 और 02 कैम्प संचालन के बाद शासन की सुविधाओं को हर घर तक पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन ने आज एक महत्वपूर्ण पहल किया। कलेक्टर संबित मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने ग्राम कांदलापर्ती पहुँचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं तथा आवश्यकताओं का विस्तृत फीडबैक लिया।
दौरे के दौरान कलेक्टर ने हर ग्रामीण से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर उनकी वास्तविक स्थिति का आंकलन किया। ग्रामीणों द्वारा कई प्रमुख मांगें अधिकारियों के समक्ष रखी गईं, जिनमें कांदला पर्ती–उल्लूर मार्ग को बारहमासी सड़क के रूप में विकसित करना, हर घर नल–जल योजना का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन, गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था, वन अधिकार पट्टों की तैयारी, धान विक्रय हेतु लेम्प्स केंद्र की दूरी की समस्या, पीडीएस केंद्र की दूरी को देखते हुए ट्रैक्टर से राशन वितरण, पशुपालन एवं मछली पालन को बढ़ावा, तेंदूपत्ता, इमली सहित अन्य वनोपज के विक्रय को प्रोत्साहन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण शामिल हैं।
ग्रामीणों की बात सुनने के बाद कलेक्टर मिश्रा ने मौके पर मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र एवं प्रभावी निराकरण के निर्देश दिए। निरीक्षण दल में एसडीएम यशवंत नाग, एसडीओपी जी. कामड़े, जनपद पंचायत सीईओ आदित्य कुंजाम, तहसीलदार लक्ष्मण राठिया एवं थाना प्रभारी जांगड़े भी शामिल थे।
अधिकारियों के इस दौरे से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास और समस्या समाधान की उम्मीद और अधिक मजबूत हुई है।

