पंचायत सचिव भर्ती में अनुभव अंक निर्धारण पर रोजगार सहायकों ने की आपत्ति

0

कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, 30 अंक बहाल करने की मांग


बीजापुर - पंचायत सचिव भर्ती विज्ञापन 2025 में अनुभव अंकों में कटौती को लेकर जिले के रोजगार सहायकों में नाराजगी बढ़ गई है। इसी मुद्दे पर छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन एसडीएम जागेश्वर कौशल को सौंपा। संघ ने नए विज्ञापन में अनुभव अंक 30 से घटाकर मात्र 5 करने को कर्मचारियों के साथ अन्याय माना जा रहा है।



संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि रोजगार सहायकों ने वर्षों तक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं को जमीन पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मनरेगा हो या विकास कार्यों की मॉनिटरिंग, लगातार फील्ड में काम कर रहे इन कर्मचारियों के अनुभव को ही चयन प्रक्रिया में सबसे बड़ा आधार माना जाता रहा है। ऐसे में अनुभव अंक में भारी कटौती उनके मनोबल को प्रभावित करेगी और साथ ही साथ सेवा अनुभव के मूल्यांकन को भी कमजोर कर देगी।


जिलाध्यक्ष सुशील दुर्गम ने कहा कि रोजगार सहायक कई वर्षों से पंचायतों में महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। अनुभव अंक कम करने से योग्य और अनुभवी कर्मचारियों के साथ न्याय नहीं होगा। संघ ने अनुभव अंक पूर्ववत 30 रखने की मांग की है, ताकि चयन प्रक्रिया पारदर्शी व न्यायपूर्ण बनी रहे।


ज्ञापन सौंपते समय जिले के कई रोजगार सहायक मौजूद रहे। संघ ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो वे आगे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates