बीजापुर - जिले के किसानों को राहत देते हुए प्रशासन ने खरीफ वर्ष 2025 के लिए किसान पंजीयन एवं फसल-रकबा सुधार की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब किसान 19 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक किसान पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं और फसल एवं रकबे से संबंधित जानकारी में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं।
यह निर्णय जिले के उन कृषकों के लिए विशेष रूप से लाभकारी माना जा रहा है, जिनका पंजीयन अब तक लंबित था या जो डूबान प्रभावित क्षेत्र तथा वन पट्टाधारी श्रेणी में आते हैं। तिथि बढ़ने से ये सभी किसान अपनी अद्यतन जानकारी पोर्टल में दर्ज कर आगामी समर्थन मूल्य खरीदी प्रणाली का लाभ सुगमता से प्राप्त कर सकेंगे।
प्रशासन ने बताया कि सभी तहसील कार्यालयों में किसानों के आवश्यक सुधार हेतु पूर्ण व्यवस्था कर दी गई है। किसानों की प्रविष्टियों में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर संबंधित कार्यालयों द्वारा त्वरित संशोधन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि किसी किसान को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि के भीतर अपना पंजीयन एवं रकबा सुधार अवश्य पूरा करें, जिससे खरीफ 2025 की खरीदी प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो और सभी पात्र किसान योजना का पूरा लाभ उठा सकें।

