बीजापुर - दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर की सीमाओं के बीच बसे अत्यंत दुर्गम ग्राम गमपुर में प्रशासन ने पहली बार विकासखंड स्तर पर पहुंचकर इतिहास रच दिया। जनपद पंचायत बीजापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) पी.आर. साहू के नेतृत्व में टीम जंगलों, नदी-नालों और खतरनाक पहाड़ी मार्गों को पार कर गांव पहुँची।
जोखिम भरी 24 किमी बाइक यात्रा और 3 किमी पहाड़ी पैदल रास्ता
कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देश पर जनपद टीम पहले बीजापुर से दंतेवाड़ा - बचेली होते हुए किरंदुल पहुँची। वहाँ से 24 किमी मोटरसाइकिल की कठिन यात्रा, मलगेर नदी, तीन किमी बंजर पहाड़ी पैदल रास्ता और छह छोटे नालों को पार कर गमपुर पहुंचना एक चुनौती भरा अभियान रहा। सीईओ साहू ने बताया कि सुकमा जिले के गौटपल्ली में सुरक्षा कैंप स्थापित होने के बाद गमपुर, कुंएम और अन्ड्री को नियद नेल्लानार योजना में शामिल किया गया है, जिसके तहत यह महत्वपूर्ण दौरा किया गया।
ग्रामीणों को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ
गांव पहुंचकर अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा 60 परिवारों को मनरेगा जॉब कार्ड और 68 ग्रामीणों को मतदाता पहचान पत्र वितरित किया। पूर्व सरपंच धन्नूराम मंडावी और ग्रामीणों की मांग पर सीईओ ने बताया कि कलेक्टर ने बिना प्रस्ताव के ही पांच आंगनबाड़ी भवन, पंचायत भवन और तालाब निर्माण की स्वीकृति दी है। साथ ही ग्राम में स्वीकृत 59 आवासों के निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश सरपंच और सचिव को दिए गए।
दस्तावेज और सुविधा संबंधी समस्याओं पर प्रशासन संवेदनशील
ग्राम पंचायत गमपुर (गमपुर, कुंएम, अन्ड्री) में कुल 359 परिवार हैं, जिनमें से केवल 102 के पास आधार कार्ड, 98 के पास ईपिक कार्ड और 68 परिवारों के पास बैंक खाता है। ग्रामीणों ने आधार एवं प्रमाण पत्र हेतु पीड़िया में शिविर लगाने और गंगालूर से राशन दुकान हटाकर पीड़िया में संचालित करने की मांग रखी। इस पर सीईओ ने आश्वस्त किया कि कलेक्टर के समक्ष प्रस्ताव रखकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सीईओ साहू ने जल्द ही पीड़िया में सैचुरेशन शिविर लगाने और सभी परिवारों के दस्तावेज अद्यतन कराने का भरोसा दिया। ग्रामीणों को पेंशन, महतारी वंदन, उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने जागरूक किया गया।
टीम में कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गवेल, एडीईओ मेघराज वट्टी, तकनीकी सहायक तोरण उर्वशा, सेल्समैन हरीश उर्वशा, सरपंच वामन कड़ती, सचिव बिल्लाराम और जनपद कर्मचारी प्रेम यादव शामिल रहे।

