बीजापुर - प्रदेश स्तरीय चार सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे सहकारी समिति कर्मचारियों के आंदोलन को जिला बीजापुर समेत पूरे प्रदेश में स्थगित कर दिया गया है। कर्मचारियों ने यह निर्णय किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया, ताकि धान उपार्जन प्रक्रिया प्रभावित न हो और खरीदी कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।
गुरुवार को जिला सहकारी समिति की महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि आंदोलन को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। समिति ने स्पष्ट किया कि वे छत्तीसगढ़ शासन की धान उपार्जन नीति के अनुरूप पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करेंगे और किसी भी परिस्थिति में किसानों को कठिनाई नहीं होने देंगे।
जिला इकाई के अध्यक्ष आलमरान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि हड़ताल समाप्त कर सभी कर्मचारी पुनः नियमित कार्य में जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए कर्मचारियों द्वारा उपार्जन केंद्रों में व्यवस्थाएं पहले की तरह सुचारू रखी जाएंगी।
आंदोलन स्थगन का औपचारिक पत्र अपर कलेक्टर भूपेंद्र अग्रवाल को सौंपा गया। समिति ने प्रशासन को विश्वास दिलाया है कि पूरे खरीदी सीजन में धान उपार्जन कार्य निर्विघ्न चलेगा और किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

