योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए यूनिसेफ ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ श्रीमती वंदना चौहान को चयनित जिलों के दौरे पर भेजा है। वे अस्पतालों को तकनीकी मार्गदर्शन, हैंडहोल्डिंग और प्रशिक्षण देकर स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहयोग कर रही हैं।
सिविल सर्जन डॉ. रत्ना ठाकुर के नेतृत्व में जिला अस्पताल में इस प्रक्रिया को गति मिल रही है। इसी उद्देश्य से अस्पताल परिसर में एक बहु-विभागीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें फायर विभाग, विद्युत विभाग और PWD के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने और आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस पूरी पहल में सीएमएचओ डॉ. बी.आर. पुजारी, सिविल सर्जन डॉ. रत्ना ठाकुर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक वरुण कुमार साहू तथा यूनिसेफ स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. गजेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि इस मॉडल योजना के लागू होने से बीजापुर जिले में आपदा प्रबंधन की व्यवस्था और भी मजबूत होगी, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में आम जनता को त्वरित और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

