सीआरपीएफ भर्ती में ओबीसी आरक्षण की अनदेखी पर बस्तर से उठी आवाज

0


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन, समाज ने जताई नाराजगी



बीजापुर - छत्तीसगढ़ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज बस्तर संभाग के निर्देश पर बीजापुर जिला इकाई ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) भर्ती में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने के विरोध में आवाज उठाई है। पिछड़ा वर्ग समाज बीजापुर के पदाधिकारियों ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजते हुए भर्ती प्रक्रिया में ओबीसी वर्ग को आरक्षण का लाभ सुनिश्चित करने की मांग की है।



पत्र में उल्लेख किया गया है कि गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में हाल ही में निकाली गई लगभग 300 पदों की भर्ती में ओबीसी वर्ग की उपेक्षा की गई है। यह वर्ग देश की बड़ी आबादी का हिस्सा है, फिर भी सरकारी भर्तियों में इसे उसका हक नहीं मिल पा रहा है।


पिछड़ा वर्ग ने चेतावनी दी है कि यदि इस विषय पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि बस्तर जैसे पिछड़े इलाकों में ओबीसी वर्ग के युवाओं को रोजगार के अवसरों से वंचित करना न्यायोचित नहीं है।


इस संबंध में पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा को भी भेजी गई है, ताकि राज्य स्तर पर भी मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जा सके।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates