शिक्षक अनिल जाटव को भावभीनी विदाई, 20 वर्षों की निष्ठापूर्ण सेवा के बाद व्याख्याता पद पर पदोन्नति

0



बीजापुर - माध्यमिक शाला मोदकपल्ली के समर्पित शिक्षक अनिल जाटव को व्याख्याता पद पर पदोन्नति मिलने के उपलक्ष्य में स्कूल परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 20 वर्षों की निरंतर और अनुकरणीय सेवा के बाद विदाई ले रहे जाटव को विद्यार्थियों, सहकर्मियों और अधिकारियों ने सम्मान और स्नेह से विदा किया।


20 वर्षों की निष्ठा और समर्पण के सम्मान में गणमान्यों की उपस्थिति



श्री जाटव ने वर्ष 2005 से 2025 तक मोदकपल्ली शाला में अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देते हुए न केवल विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित किया, बल्कि विद्यालय को अनुशासन, परिणाम और संस्कार की दृष्टि से एक आदर्श शाला के रूप में स्थापित किया।


आयोजित विदाई समारोह में विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय कोरम, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीनिवास एटला तथा बीआरसी शंकर यालम विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने श्री जाटव के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


विद्यालय परिवार से प्रधान पाठक मकबूल अहमद, कांतैया यालम, आलम कामेश्वर (सीएसी), श्रीमती सुनीता, कोरम वेंकटेश्वर, नितिन, श्रीमती तृप्ति एवं श्रीमती ईमला जी ने भी अपने शुभकामना दी।


“जीवन के सुनहरे पल” भावुक हुए शिक्षक



अपने विदाई संबोधन में अनिल जाटव ने कहा “मैंने 2005 से 2025 तक इसी शाला में सेवा दी है। इन 20 वर्षों में जो स्नेह, सहयोग और सम्मान मिला, वह मेरे जीवन के सबसे सुनहरे पल हैं। यह विद्यालय और यहां के बच्चे मेरे हृदय में हमेशा रहेंगे।”


उनके सम्बोधन ने विद्यालय परिसर को भावनाओं से भर दिया। सहकर्मियों और विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया।

विद्यालय के प्रधान पाठक मकबूल अहमद ने श्री जाटव को स्मृति चिन्ह और शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।


20 वर्षों की सेवा के बाद शिक्षक अनिल जाटव के लिए आयोजित विदाई समारोह एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सच्चे गुरु के प्रति कृतज्ञता और सम्मान देना है जिसने अपनी सेवा से शिक्षा के अर्थ को जीवन में उतार दिया।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates