बीजापुर - जिले के भोपालपटनम शराब दुकान में अवैध कारोबार चरम पर है। दुकान का मैनेजर और कर्मचारी मिलकर कोचियों को कमीशन पर धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं और खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यही वजह है कि भोपालपटनम ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों में भी अवैध शराब बिक्री का जाल फैला हुआ है।
ग्राहकों का कहना है कि दुकान में विदेशी शराब और बीयर की बोतलें प्रिंट रेट से 20 से 50 रुपये अधिक में बेची जा रही हैं। एक ग्राहक ने शिकायत में बताया कि 180 रुपये की अंकित कीमत वाली बोतल 200 रुपये में दी गई, वहीं बीयर की बोतल 200 की जगह 220 रुपये में थमाई गई। जब ग्राहक अधिक दाम वसूलने पर सवाल उठाते हैं तो मैनेजर और कर्मचारियों व्दारा नियमों का हवाला दिया जाता हैं।
सूत्रों के मुताबिक, दुकान से रोजाना बड़ी मात्रा में शराब कोचियों को सप्लाई की जा रही है जो गांव-गांव जाकर इसे अवैध रूप से बेचते हैं। इतना ही नहीं कुछ कर्मचारी अपने घरों से भी शराब की बिक्री कर रहे हैं। इस अवैध कारोबार से मैनेजर और कर्मचारी मोटा मुनाफा कमा रहे हैं, जबकि आम ग्राहक लूट का शिकार हो रहा हैं।
आबकारी विभाग पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। ग्राहकों का आरोप है कि विभाग आंख मूंदे बैठा है, न तो निरीक्षण करते है और न ही कार्रवाई। लोगों में यह धारणा गहराती जा रही है कि विभागीय अधिकारियों और शराब दुकान प्रबंधन के बीच गहरी साठगांठ है, जिसके चलते यह गोरखधंधा फल-फूल रहा है।

