भोपालपटनम में चोर हुए बेलगाम , सुरक्षा देने वाली पुलिस ही लापरवाह - बिलाल खान

0


बीजापुर - भोपालपटनम नगर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से आमजन परेशान हैं। इस पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री बिलाल खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2023 से अब तक घरों, दुकानों और अब तो स्कूल जैसे शिक्षा मंदिरों तक में चोरी की वारदातें हो रही हैं। पुलिस की सक्रियता केवल गाड़ियों के चालान काटने और अवैध शराब बेचने वालों को दम कम दिखाने तक ही सीमित है। चोरी होने के बाद पुलिस कुछ दिनों तक अलर्ट दिखाती है, लेकिन असली चोर पकड़ने के बजाय निर्दोष युवाओं को घरों से उठाकर पूछताछ के लिए थाने ले जाती है। इससे उनके परिवारों को अपमान और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।

श्री बिलाल खान ने कहा कि नगर में आए दिन भैंस चोरी, घरों से नगदी गायब होना, दुकानों में सेंधमारी और स्कूल से कंप्यूटर चोरी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब नगरवासी सुरक्षा के लिए पुलिस पर भरोसा करते हैं, तो आखिर इस भरोसे को तोड़ा क्यों जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि नगरवासियों की पीड़ा और समस्याओं को लेकर वे शीघ्र ही राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात करेंगे और समस्या का समाधान निकालने की दिशा में पहल करेंगे।


Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates