बीजापुर - भोपालपटनम नगर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने आत्मानंद स्कूल में सेंध लगाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने प्रिंसिपल कक्ष का दरवाजा लात मारकर तोड़ा और अंदर से दो सीपीयू, एक डेस्कटॉप बैटरी, माउस और कीबोर्ड चोरी कर ले गए। दरवाजा प्लाई का बना होने से आसानी से टूट गया, जबकि ताला जस का तस लगा रहा। मौके पर दरवाजे पर जूतों के स्पष्ट निशान मिले।
सबसे अहम बात यह है कि स्कूल परिसर में DVR और केबलिंग लगभग चार साल पहले ही बिछा दी गई थी, लेकिन अब तक CCTV कैमरे नहीं लगाए गए थे। इसी कारण घटना रिकॉर्ड नहीं हो सकी। चोरी गए कंप्यूटर सिस्टम में विद्यार्थियों की उपस्थिति, परीक्षा से जुड़े दस्तावेज, फीस रिकार्ड और विभागीय पत्राचार की महत्वपूर्ण फाइलें सुरक्षित थीं। इनके गायब हो जाने से शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।
आत्मानंद स्कूल की वारदात से पहले भी नगर में चोरी की एक बड़ी घटना हो चुकी है, जिसका खुलासा पुलिस ने किया था। लेकिन महज दस दिन में दूसरी बड़ी चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही चोरियों से नगरवासियों में दहशत का माहौल है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। नगरवासी अब प्रशासन से ठोस कदम उठाकर नगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।

