90 विधानसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त
बीजापुर - छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी (AAP) ने संगठन विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किया हैं। इस बार शीर्ष नेतृत्व खुद मैदान में उतरेगा और प्रदेश में मजबूत संगठन खड़ा करने के लिए चरणबद्ध रणनीति पर काम होगा।
बीजापुर से सतीश मंडावी को दंतेवाड़ा का प्रभारी
आम आदमी पार्टी बीजापुर के वरिष्ठ नेता व जिला सचिव सतीश मंडावी को दंतेवाड़ा जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस पर उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि अब संगठन और ज्यादा मजबूती के साथ आम जनता के बीच पहुंचेगा।
प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि अगले विधानसभा चुनावों में अभी तीन साल से अधिक का समय बाकी है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अभी से ही संगठन को मजबूत बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि बड़े नेताओं को सीधे जनता के बीच काम करने का दायित्व सौंपा गया है।
नई रणनीति पर बनी सहमति
दिल्ली सुल्तानपुर मांजरा के विधायक और प्रदेश सह-प्रभारी मुकेश अहलावत ने दो दिवसीय मैराथन बैठक में संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा की। बैठक में यह तय हुआ कि प्रदेश अध्यक्ष से लेकर सभी बड़े नेता जमीनी स्तर पर सक्रिय रहेंगे और जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे।
प्रदेश संगठन महासचिव उत्तम जायसवाल और देवलाल नरेटी ने बताया कि चुनाव तक चरणबद्ध कार्यक्रम तय किया गया है। जिसमें जोन, जिला, विधानसभा, ब्लॉक, वार्ड, पंचायत और बूथ स्तर तक संगठन तैयार होगा। नए सदस्यों को जोड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा। कार्यकर्ताओं को नीतियों, विचारधारा और सोशल मीडिया प्रबंधन की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।
प्रदेश महासचिव (मीडिया प्रभारी व मुख्य प्रवक्ता) सूरज उपाध्याय ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसे मूलभूत मुद्दों पर फोकस करती है। छत्तीसगढ़ में भी पार्टी जनता से जुड़े सवालों को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है। 21 सितम्बर को सभी विधानसभा प्रभारियों की पहली बैठक होगी। उसमें हर विधानसभा से 10 प्रमुख समस्याएं चिन्हित की जाएंगी और उनमें से 5 अहम मुद्दे चुनकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
विधानसभा प्रभारियों की घोषणा के बाद प्रदेशभर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। सभी का मानना है कि पार्टी के इस कदम से संगठन गांव-गांव तक पहुंचेगा और आने वाले चुनावों में मजबूती से जनता के बीच खड़ा होगा।

