जिला चिकित्सालय इकाई की कार्यकारिणी गठित, बिंदु नेताम ने ली संघ की सदस्यता

0


बीजापुर - जिला चिकित्सालय सभागार में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला चिकित्सालय इकाई की कार्यकारिणी का गठन एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सदाशिव दुर्गम ने किया।

कार्यक्रम में मुकेश पटेल को सर्वसम्मति से शाखा अध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध निर्वाचित किया गया। वहीं वरिष्ठ स्टाफ नर्स बिंदु नेताम को संघ की प्राथमिक सदस्यता दिलाई गई और उन्हें जिला कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण दायित्व देने का निर्णय लिया गया।

संघ में शामिल होने के बाद बिंदु नेताम ने कहा कि वे संगठन को मजबूती प्रदान करने और नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर दोनों का स्वागत किया।

बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा हुई। इसमें प्रोत्साहन राशि वितरण में पारदर्शिता, दूरस्थ क्षेत्र से आने वाले कर्मचारियों को आवास में प्राथमिकता देने जैसे मुद्दों पर क्रमबद्ध पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही अगले महीने होने वाले संघ के वार्षिक सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी, स्थल चयन, मुख्य अतिथियों के आमंत्रण और आर्थिक सहयोग जुटाने जैसे विषयों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

इस अवसर पर सदाशिव दुर्गम, मुकेश, ममता, मनीषा, शरद, प्रभा, सोमलु, लोकेश, बिंदु, देवेंद्र, अर्जुन, हीरालाल, सुरेंद्र, शंकर, अनिल, वर्षा, निर्जला, ललिता, अंजलि, सरिता, सागर, महेश समेत बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।


Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates