बीजापुर - जिले में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे NHM कर्मचारियों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, बीजापुर द्वारा आदेश जारी कर कुल 309 NHM कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।
18 अगस्त से NHM के कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। इनकी प्रमुख मांगों में नियमितिकरण, वेतन वृद्धि, ग्रेड पे, स्वास्थ्य बीमा और मेडिकल लीव जैसी सुविधाएँ शामिल थी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीजापुर ने आदेश में स्पष्ट किया है कि कर्मचारियों की लगातार अनुपस्थिति से जिले की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही थीं। NHM के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों और योजनाओं पर भी विपरीत असर पड़ रहा था।
विभाग का कहना है कि ग्रामीण और नक्सल प्रभावित इलाकों में पहले ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की चुनौती है, ऐसे में कर्मचारियों की अनुपस्थिति ने हालात और गंभीर कर दिए।
सेवा समाप्ति की कार्रवाई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मानव संसाधन नीति 2018 के प्रावधानों के तहत की गई है। नीति की धारा 34.2 के तहत यदि कोई कर्मचारी लंबे समय तक बिना अनुमति अनुपस्थित रहता है और बार-बार दिए गए निर्देशों के बावजूद सेवा में वापसी नहीं करता, तो उसकी सेवा स्वतः समाप्त मानी जाती है।
इसी प्रावधान के आधार पर बीजापुर जिले के 309 एनएचएम कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की गई हैं।

