मनकेली मार्ग पर 10 किलो आईईडी बरामद, सुरक्षा बलों ने किया निष्क्रिय

0



बीजापुर - सुरक्षा बलों की सतर्कता से शनिवार को एक बड़ी घटना टल गई। थाना बीजापुर क्षेत्रांतर्गत गोरना मनकेली मार्ग पर माओवादियों द्वारा लगाए गए 10 किलो के कमांड आईईडी को पुलिस और बीडीएस टीम ने बरामद कर मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।

जानकारी के अनुसार, डीआरजी बीजापुर, थाना बीजापुर पुलिस एवं बीडीएस टीम नियमित डिमाईनिंग ड्यूटी पर गोरना मनकेली मार्ग पर निकली थी। इस दौरान सड़क किनारे उन्हें इलेक्ट्रिक तार दिखाई दिया। संदेह होने पर क्षेत्र की सघन तलाशी ली गई, जिसमें स्टील टिफिन के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 10 किलो का आईईडी बरामद हुआ। यह आईईडी लगभग 70 से 80 मीटर लंबी बिजली की तार से जुड़ा हुआ था, जिसे किसी भी समय विस्फोट कर बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था।

बीडीएस टीम ने मौके पर ही पूरे सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आईईडी को नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि समय रहते आईईडी बरामद होने से सुरक्षा बलों व आम नागरिकों के संभावित बड़े नुकसान को टाला जा सका है।


Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates