सुदूर इलाकों तक पहुंचेगा योगाभ्यास, अगस्त के अंतिम सप्ताह में होंगे विशेष कार्यक्रम
बीजापुर - छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री रूपनारायण सिन्हा एक दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को बीजापुर पहुंचे। सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों के साथ जिले में योगाभ्यास के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में योग प्रशिक्षकों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
श्री सिन्हा ने कहा कि योग को गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयास जारी है। मैदानी क्षेत्रों के साथ दक्षिण बस्तर के सुदूर अंचलों में भी योगाभ्यास को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जशपुर जिले में योग दिवस का सफल आयोजन किया गया है और अब बीजापुर में भी उसी तरह का व्यापक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी है।
उन्होंने कहा कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में जिले के विभिन्न स्कूलों, आश्रमों और छात्रावासों में विशेष योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ सके। श्री सिन्हा ने विश्वास जताया कि योग को दैनिक जीवन में अपनाकर लोग बेहतर स्वास्थ्य और तनावमुक्त जीवन पा सकते हैं।


