प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो युवक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

0


बीजापुर - जिले में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार लगातार फल-फूल रहा है और इसकी गिरफ्त में अब बच्चे और युवा भी आ रहे हैं। इसी कड़ी में भोपालपटनम थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल में सवार दो संदिग्ध युवकों को रोककर तलाशी ली। इस दौरान एक काले बैग में रखी गई प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तेलंगाना के एटुनगरम से दवाएं खरीदकर ला रहे है।

पुलिस ने बरामदगी के संबंध में दस्तावेज मांगे, लेकिन आरोपी कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। मौके पर गवाहों की मौजूदगी में बरामदगी पंचनामा तैयार कर जब्त दवाओं को सुरक्षित सीलबंद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में सागर स्वामी पिता शिवा स्वामी (28) और रितिश पाठक पिता अशोक पाठक (22), दोनों निवासी बड़े बचेली, जिला दंतेवाड़ा के निवासी हैं। इनके पास से मैग्नाटस टी सीरप, अल्प्राजोलम टैबलेट और पैवीयन स्पासप्लस टैबलेट बरामद की गईं।

दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया।


Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates