अजय सिंह के आरोपों पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी का पलटवार

0


बीजापुर - जिला पंचायत के पूर्व सदस्य बसंत राव ताटी ने भैरमगढ़ निवासी अजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों पर कड़ा जवाब देते हुए उन्हें कांग्रेस और भाजपा दोनों से बेदखल नेता करार दिया। ताटी ने कहा कि अजय सिंह को खुद को समाजसेवक बताने से पहले यह सोचना चाहिए कि उन्होंने अब तक जिले के लिए एक सच्चे समाजसेवक के रूप में क्या किया है।

ताटी ने दावा किया कि बीजापुर के लोग अजय सिंह की छवि से भली-भांति परिचित हैं। उन्होंने अजय सिंह से सवाल किया कि भोपालपटनम तहसीलदार द्वारा बफर जोन की वनभूमि में आवंटित सैकड़ों अवैध पट्टों को रद्द किया गया है, जिनमें भाजपा नेता और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नीलम गणपत सहित गिरजा शंकर तामड़ी, लंकल रामचंद्र जैसे कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। क्या अजय सिंह इन सभी नेताओं को वनभूमि से बेदखल करने का प्रयास करेंगे?

उन्होंने आगे कहा कि बफर जोन में कूट रचित राजस्व दस्तावेजों के आधार पर संचालित आदेश्वर पब्लिक स्कूल और सरस्वती शिशु मंदिर के अवैध भवनों पर बुलडोजर चलाने और संचालकों पर कानूनी कार्रवाई करने की हिम्मत अजय सिंह कब दिखाएंगे? साथ ही उन्होंने यह भी जानना चाहा कि भाजपा नेता नीलम गणपत के अवैध मकान पर बुलडोजर कब चलेगा।

अंत में ताटी ने कहा कि सत्ता से बेदखल होने के बाद अजय सिंह बौखलाहट में उल-जुलूल बयानबाजी कर जनहित के मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।


Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates