बीजापुर और सुकमा के सात माओवादियों ने तेलंगाना में किया आत्मसमर्पण

0


बीजापुर - नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ के सात माओवादियों ने शनिवार को तेलंगाना के मुलुगु जिला मुख्यालय में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में वापसी किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पण करने वालों में एरिया कमेटी सदस्य, पार्टी सदस्य और मिलिशिया सदस्य शामिल हैं, जिनकी जिम्मेदारियां आरपीसी स्तर तक थी। इनमें से छह माओवादी बीजापुर जिले से हैं, जबकि एक सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र का रहने वाला है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले में लगातार बढ़ते दबाव और सुरक्षा बलों की सघन कार्रवाई के चलते माओवादी संगठन अब कमजोर पड़ चुका है। ग्रामीणों की ओर से सहयोग बंद होने और भोजन-राशन की आपूर्ति में आ रही कठिनाइयों के कारण भी कैडर आत्मसमर्पण का रास्ता चुन रहे हैं।

आत्मसमर्पण के दौरान मुलुगु जिले के पुलिस अधीक्षक ने सभी को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इसके साथ ही उनके पदों के अनुसार सात लाख रुपये तक की अतिरिक्त राशि बैंक खातों में जमा कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने आत्मसमर्पित माओवादियों से समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर सामान्य जीवन जीने की अपील की है।


Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates