तिमापुर–मुर्दोण्डा मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास हुआ धमाका, 229वीं बटालियन के जवान घायल
बीजापुर - जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र में माओवादियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना मंगलवार सुबह उस वक्त घटी जब सीआरपीएफ 229 बटालियन के जवान गश्त पर निकले थे।
पूर्व से बिछाए IED की चपेट में आए जवान
जानकारी के मुताबिक, जवान उस वक्त RSO ड्यूटी पर तिमापुर–मुर्दोण्डा मार्ग पर निकले थे। इसी दौरान दुर्गा मंदिर के पास नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए IED में विस्फोट हो गया, जिससे दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ब्लास्ट के बाद घायल जवानों को तत्काल मुर्दोण्डा स्थित सुरक्षा बल कैम्प में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
सुरक्षा बलों ने संभाला मोर्चा, सर्च ऑपरेशन तेज
घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया है। पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अतिरिक्त बल भी मौके पर रवाना कर दिया गया है, ताकि क्षेत्र में छिपे माओवादियों की तलाश की जा सके।
यह इलाका पहले भी नक्सल गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता रहा है। इससे पहले भी तिमापुर और मुर्दोण्डा मार्ग पर कई बार सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जा चुका है। बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से क्षेत्र में तनाव और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।



