छह माह से जल संकट जारी, जनता की सुध लेने को तैयार नहीं नगर पंचायत
बीजापुर - नगर पंचायत भोपालपटनम के वार्ड क्रमांक 02, 03 और 09 के वार्डवासी पिछले छह महीनों से पीने के पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। नलों से पानी आना पूरी तरह बंद हो चुका है, जिससे लोगों को अन्य अस्वच्छ स्रोतों से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस भीषण समस्या से परेशान होकर वार्डवासियों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) श्री विकास पाटले के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
वार्डवासियों का कहना है कि जनवरी 2025 से अब तक लगातार जल आपूर्ति बाधित है। नलजल योजना के तहत पूर्व में नियमित रूप से पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन अब यह पूरी तरह बंद है। इसके चलते आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अधिकारियों ने दिया आश्वासन, पर नहीं मिला स्थायी समाधान
इस समस्या को लेकर वार्डवासी कई बार पीएचई विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया। अधिकारियों ने पहले सुबह 6:00 से 6:30 के बीच पानी देने की बात कही, लेकिन दो दिन के बाद आपूर्ति फिर से बंद हो गई। जब कुछ दिनों बाद दोबारा संपर्क किया गया तो कहा गया कि शाम को पानी दिया जाएगा, लेकिन यह भी केवल दो दिन ही चल पाया। उसके बाद फिर से आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई।
नगर पंचायत से भी मिली निराशा
वार्डवासियों ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय में भी मौखिक रूप से कई बार शिकायत की गई, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि जब नगर पंचायत द्वारा प्रतिमाह 70 से 200 रूपए तक जलकर वसूला जाता है, तो बदले में पानी की मूलभूत सुविधा मिलनी चाहिए। जब जल आपूर्ति ही नहीं हो रही है तो कर किस बात का?
ज्ञापन देने वाले वार्डवासियों में एटटी श्रीकृष्ण, सत्तार अब्दुल, तोडेम लोकेश, पडाला सत्यनारायण, अलीजान, शेख मोहीउद्दीन, दुर्गाराव एटला, शशिधर, एटटी रमेश, देवर मनोज, संदीप कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल थे।


