जरूरतमंद ग्रामीणों को वितरित किए गए रेडियो सेट, जनसेवा और समन्वय को बल देने की दिशा में सराहनीय पहल
बीजापुर - केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की बी/214 बटालियन द्वारा नगर पंचायत भैरमगढ़ के अंतर्गत विशेष सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व 214 बटालियन के कमाण्डेन्ट श्री के.डी. जोशी के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के साथ सौहार्द्रपूर्ण संबंध स्थापित करना और उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के माध्यम से विश्वास का माहौल बनाना था।
जरूरतमंद ग्रामीणों को वितरित किए गए रेडियो सेट
इस विशेष आयोजन के अंतर्गत नगर पंचायत भैरमगढ़ क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले गढ़पारा, घागरापारा, प्रेमापारा, टेमरुभाटा एवं पुसनार के जरूरतमंद ग्रामीणों को रेडियो सेट वितरित किए गए। रेडियो के माध्यम से ग्रामीण न केवल मनोरंजन से जुड़ सकेंगे, बल्कि उन्हें समाचार, सरकारी योजनाओं एवं जनकल्याण से संबंधित जानकारी भी सहजता से मिल सकेगी।
समन्वय और विश्वास की मजबूत नींव
214 बटालियन द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजनों का आयोजन किया जाता रहा है, ताकि बल और आमजन के बीच आपसी समन्वय एवं विश्वास की नींव और अधिक मजबूत हो सके। बटालियन का यह प्रयास क्षेत्रीय सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को भी प्राथमिकता देने का परिचायक है। ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के इस प्रयास को स्थानीय जनता ने सराहा।
कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर बी/214 बटालियन के सहायक कमाण्डेंट श्री मंगला प्रसाद सिंह, समवाय बी/214 के समस्त जवान, नगर पंचायत भैरमगढ़ के जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने बटालियन की इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई।

