पदेड़ा बाजार में नक्सली हमला - जवान पर धारदार हथियार से प्राणघातक वार, आरक्षक जिला अस्पताल में भर्ती

0



बीजापुर - जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार को जिले के पदेडा गांव में साप्ताहिक बाजार के दौरान नक्सलियों ने एक जवान पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में घायल जवान की पहचान आरक्षक संतू पोटाम, निवासी बोदला पुसनार के रूप में की गई है। वह किसी निजी कार्य से पदेडा के मुर्गा बाजार में गया हुआ था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उस पर अचानक हमला कर दिया।

धारदार हथियार से किया गया हमला

सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने संतू पोटाम को निशाना बनाते हुए धारदार हथियार से प्रहार किया। हमला इतना तीव्र था कि जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं गिर पड़ा।

घायल जवान को मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार जवान की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस बल मौके के लिए रवाना, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही बीजापुर थाना पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया। घटनास्थल की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

हमले के बाद पूरे पदेडा क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है और संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है।


Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates