मद्देड़ थाना क्षेत्र के उस्कालेड़ गांव में पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक रूप
बीजापुर - जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के ग्राम उस्कालेड़ में एक दिल दहला देने वाली पारिवारिक घटना सामने आई है। गोटे परिवार में ट्रैक्टर के स्वामित्व और उपयोग को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद ने 19 जून की रात खौफनाक रूप ले लिया, जब बड़े भाई सुरेश गोटे ने अपने छोटे भाई हरीश गोटे (25 वर्ष) की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी।
घटना रात 8 बजे की, आरोपी मौके से हुआ फरार
स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना रात करीब 8 बजे की है। जब दोनों भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सुरेश ने आपा खो बैठा और पास में रखे हथियार से हरीश पर अचानक हमला कर दिया। हरीश को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद आरोपी सुरेश गोटे फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
मद्देड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
घटना की सूचना मिलते ही मद्देड़ थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके की स्थिति का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भोपालपटनम अस्पताल भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया गया।
गांव में पसरा मातम, परिवार में कोहराम
एक भाई के हाथों दूसरे भाई की जान जाने से पूरे गांव में गम और हैरानी का माहौल है। गांव के लोगों ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच पहले भी कई बार आपसी कहासुनी हो चुकी थी, लेकिन किसी ने यह कल्पना नहीं की थी कि मामला हत्या तक पहुंच जाएगा। परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं और हर कोई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर स्तब्ध है।
पुलिस अब जांच के माध्यम से इस दुखद घटना की पूरी सच्चाई सामने लाने का प्रयास कर रही है।

