आमाटोला - कलपर के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

0


कांकेर - जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमाटोला व कलपर के मध्य पहाड़ी-जंगल क्षेत्र में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। DRG और BSF की संयुक्त टीम को माओवादी गतिविधियों की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम सर्चिंग अभियान पर रवाना हुई।

जारी रही रुक-रुक कर फायरिंग

सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों की मुठभेड़ माओवादियों से आमने-सामने हो गई। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में एक माओवादी को मार गिराया। घटनास्थल से महिला माओवादी का शव बरामद हुआ, जिसके पास से हथियार भी मिला है।

शव पखांजूर थाने लाया गया

मारे गए नक्सली का शव सुरक्षा बलों द्वारा रेस्क्यू कर पखांजूर थाने लाया गया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को आगे कांकेर जिला मुख्यालय भेजा जाएगा, जहां उसकी पहचान और अन्य जानकारी की पुष्टि की जाएगी।

कुछ जवान लौटे, सर्चिंग अब भी जारी

मुठभेड़ स्थल से कुछ जवान सुरक्षित लौट आए हैं, जबकि बाकी जवान अब भी सर्च अभियान में जुटे हुए हैं। आसपास के इलाके को घेराबंदी कर पूरी सतर्कता के साथ तलाशी अभियान जारी रखा गया है। किसी भी प्रकार के खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

एसपी ने दी मुठभेड़ की पुष्टि

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पार्टी से संपर्क के बाद ही संपूर्ण और स्पष्ट जानकारी साझा की जाएगी। सुरक्षाबल इलाके में अपनी स्थिति मजबूत बनाए हुए हैं और सर्चिंग ऑपरेशन पूरी गंभीरता से संचालित हो रहा है।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates