माओवादियों के लगाए IED ब्लास्ट में केरिपु 196 का जवान गंभीर रूप से घायल, कोड़ेपाल नाला के पास हुआ धमाका

0


फाइल फोटो 


बीजापुर - जिले में माओवादियों की कायराना हरकत एक बार फिर सामने आई है। बुधवार को जिले के चिन्नाकोड़ेपाल इलाके में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED के ब्लास्ट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 196 वाहिनी का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।



केरिपु 196 की टीम एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकली हुई थी। इसी दौरान जब टीम कोड़ेपाल नाले के पास पहुंची, तभी माओवादियों द्वारा पहले से बिछाए गए प्रेशर IED में विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में आकर केरिपु की बीडीएस टीम का एक जवान घायल हो गया।


ब्लास्ट में जवान के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद घायल जवान को तत्काल जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।


विस्फोट के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। घटनास्थल के आस-पास संदिग्ध गतिविधियों की जांच की जा रही है। सुरक्षा बलों ने बताया कि इलाके में माओवादियों की मौजूदगी के इनपुट पहले से थी, जिस पर कार्रवाई की जा रही थी।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates