बीजापुर - जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के इतावर जंगल में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दो जवान घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब सुरक्षा बलों की टीम सर्चिंग ऑपरेशन के बाद लौट रही थी। जंगल के अंदर पहले से बिछाए गए नक्सलियों के स्पाइक होल (नुकीली कील वाले गड्ढे) की चपेट में आने से जवान घायल हो गए।
घायल जवानों में एक एसटीएफ के आरक्षक संत कुमार कोमरे हैं, जिनके दाहिने हाथ में चोट आई है। वहीं, बस्तर फाइटर्स के आरक्षक महेश गटपल्ली के पैर में गंभीर चोटें आईं। बताया जा रहा है कि कोमरे स्पाइक होल में गिर पड़े, जबकि गटपल्ली का पैर गड्ढे में चला गया। दोनों घायल जवानों को मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है।
बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गंगालूर क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी आधार पर एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम इलाके में तलाशी अभियान पर निकली थी। वापसी के दौरान यह हादसा हुआ।
फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों की सघन सर्चिंग जारी है। जवान पूरी सतर्कता के साथ गश्त कर रहे हैं। नक्सलियों की ओर से की जाने वाली इस तरह की विध्वंसक गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों की सक्रियता और ऑपरेशन की तीव्रता बढ़ा दी गई है।

