बीजापुर - गर्मी के मौसम में जिले के निवासियों को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा हैण्डपंप संधारण का विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत बीजापुर जिले के चारों विकासखण्डों भोपालपटनम, उसूर, बीजापुर एवं भैरमगढ़ में हैण्डपंप की त्वरित मरम्मत हेतु दो मोबाइल यूनिट तैनात की गई हैं। ये मोबाइल यूनिटें हैण्डपंप खराब होने की सूचना मिलने पर 24 घंटे के भीतर सुधार कार्य पूरा करेंगी।
जिले में इस समय कुल 8,698 हैण्डपंप स्थापित हैं, जिनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति हो रही है। इसके अलावा 93 सोलर पंप भी संचालित हैं एवं 46 नलजल योजनाएं ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित की जा चुकी हैं। गर्मी के दौरान जल संकट की आशंका को देखते हुए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोगों को समय पर पानी उपलब्ध कराया जा सके।
जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त
हैण्डपंप खराब होने की सूचना के शीघ्र निराकरण हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
जिला स्तर पर – श्री राहुल कुमार नाग, सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड भोपालपटनम, मोबाईल नम्बर - 7898810930
भोपालपटनम एवं उसूर विकासखण्ड – श्री जगदीश प्रसाद, सहायक अभियंता, उपखण्ड बीजापुर, मोबाईल नंबर - 9826644136
भोपालपटनम – श्री डी. आर. बंजारे, उपअभियंता, मोबाईल नम्बर - 9131480312
उसूर एवं बीजापुर – श्री जितेन्द्र तारेन्द्र, उपअभियंता, मोबाईल नं. - 8839429830
भैरमगढ़ – श्री अशोक राज, उपअभियंता, मोबाईल नं. - 9575084447
इसके अतिरिक्त, नागरिक टोल फ्री नम्बर 18002330008 पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सभी शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के लिए विभाग ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
जनपद पंचायत कार्यालयों में भी पेयजल संबंधी शिकायत दर्ज करने हेतु पंजी रखी गई है। इस पंजी में दर्ज शिकायतों पर भी विभागीय अमला शीघ्र कार्यवाही करेगा।

