नाबालिग से तेलंगाना में दुष्कर्म की कोशिश, BJP मंडल अध्यक्ष पर POCSO और एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

0



बीजापुर - छत्तीसगढ़ की एक नाबालिग युवती के साथ तेलंगाना के मुलुगु जिले में दुष्कर्म की कोशिश का गंभीर मामला सामने आया है, जिसने दोनों राज्यों में सनसनी फैला दी है। इस शर्मनाक वारदात में आरोपी कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि भाजपा का वेंकटापुरम मंडल अध्यक्ष रामल्ला शेखर है।


जानकारी के अनुसार, पीड़िता मिर्ची तोड़ने के लिए वेंकटापुरम गई हुई थी, घटना के दौरान युवती पैदल जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे अपनी गाड़ी में जबरन बैठाकर बलात्कार की कोशिश की। लेकिन सतर्कता दिखाते हुए पीड़िता वहां से भागने में सफल रही। इसके बावजूद आरोपी ने दोबारा उसे पकड़ने की कोशिश की। पीड़िता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद वेंकटापुरम पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रामल्ला शेखर को हिरासत में ले लिया है। 


वेंकटापुरम थाने में उसके खिलाफ POCSO एक्ट और ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता को प्राथमिक गवाह बनाते हुए पुलिस ने न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।


हर साल बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के मजदूर तेलंगाना मिर्ची तोड़ने के काम के लिए जाते हैं। इस घटना ने उन मजदूरों, खासकर महिलाओं और नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।  





Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates