3 लाख का इनामी माओवादी कमांडर वेल्ला वाचम ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद

0


अम्बेली ब्लास्ट में शामिल था मारा गया माओवादी, सुरक्षा बलों का नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी



बीजापुर - थाना बेदरे क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। केरपे-तोड़समपारा के घने जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर निकले संयुक्त सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में 3 लाख रुपये के इनामी माओवादी कमांडर वेल्ला वाचम को मार गिराया। वेल्ला वाचम गुण्डीपुरी आरपीसी का मिलिशिया प्लाटून कमांडर था और वह कई नक्सली घटनाओं में सक्रिय रूप से शामिल रहा था, जिसमें चर्चित अम्बेली ब्लास्ट की घटना भी शामिल है।


घात लगाकर बैठे थे माओवादी, सुरक्षा बलों ने दिया मुंहतोड़ जवाब


जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल की शाम करीब 5:30 बजे, थाना बेदरे और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 7वीं बटालियन E कंपनी, नुगुर कैंप की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान और एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। जैसे ही टीम केरपे और तोड़समपारा के बीच पहुँची, पूर्व से घात लगाए माओवादियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।


सुरक्षा बलों ने तुरंत सुरक्षित मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में एक हार्डकोर माओवादी मारा गया, जिसकी पहचान बाद में वेल्ला वाचम के रूप में हुई।


मुठभेड़ स्थल से हथियार और विस्फोटक बरामद


सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से 315 बोर की एक राइफल, राउंड, टीफिन बम, पोच, पटाखे और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई। मौके पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान भी मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि और भी माओवादी इस मुठभेड़ में मारे गए या घायल हुए हैं। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है।


बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव और दंतेवाड़ा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री कमलोचन कश्यप ने जानकारी दी कि इस प्रकार की कार्रवाइयों से माओवादियों के मनोबल पर लगातार असर पड़ रहा है। वर्ष 2025 के शुरूआती 112 दिनों में बीजापुर जिले में 87 हार्डकोर माओवादी मारे जा चुके हैं, वहीं 213 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है और 179 ने आत्मसमर्पण किया है।


बस्तर में भी नक्सलियों के खिलाफ सख्त अभियान


बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पी. ने बताया कि सरकार के निर्देश और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप बस्तर संभाग में DRG, STF, CoBRA, CRPF, BSF, ITBP, CAF, बस्तर फाइटर्स सहित सभी सुरक्षा बल प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के खिलाफ सख्ती से अभियान चला रहे हैं। वर्ष 2025 में अब तक बस्तर क्षेत्र में 125 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates